महाराजा श्री अग्रसेन जयंती समारोह की तैयारियां जोरों पर, 15 को निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा
मनेंद्रगढ़ जिला एम,सी बी में अग्रसेन धर्मशाला समिति,अग्रवाल नवयुवक मंडल व अग्रसेन महिला मंडल द्वारा किया जा रहा आयोजन मनेन्द्रगढ़. अग्रसेन धर्मशाला समिति, अग्रवाल नवयुवक मंडल, अग्रसेन महिला मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है.मुख्य आयोजन 15अक्टूबर को होगा. इस मौके पर रविवार को शाम 4.00बजे से भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. इसी दिन रात्रि 8.00बजे से स्व. मिठाई लाल अग्रवाल की स्मृति में श्रीमती प्रेमलता अग्रवाल एवं पुत्र संजय अग्रवाल हिंदुस्तानी द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा. महाराजा अग्रसेन जयंती मौसम का शुभारंभ 1 अक्टूबर से हो चुका है. इस दौरान बच्चों के लिए फुग्गा,फोड़,प्रतियोगिता,मेंढक दौड़ प्रतियोगिता, स्लो साइकिल रेस, महिला वर्ग के,लिए,व्यंजन,प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, बिंदी लगाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई.इसी क्रम में 8 अक्टूबर रविवार को सांप सीढ़ी प्रतियोगिता,1 मिनट प्रतियोगिता, डॉट बोर्ड प्रतियोगिता,कुर्सी दौड़ व याददाश्त प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न आयु वर्ग के पुरुष व महिलाओं के लिए किया जाएगा. इसी क्रम में 13 अक्टूबर शुक्रवार को डांस प्रतियोगिता, फेंसी ड्रेस व एकल डांस प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. 14 अक्टूबर शनिवार को दोपहर 3:00 बजे से अग्रसेन भवन में अग्रसेन कार्निवाल का आयोजन किया जाएगा इसके साथ ही आयोजन स्थल पर गायन प्रतियोगिता व सिक्के की ज्वेलरी प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी. आयोजन को भव्य रूप देने अग्रसेन महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्रीमती उर्मिला अग्रवाल,श्रीमती वंदना अग्रवाल, सचिव श्रीमती माधुरी अग्रवाल,सह सचिव श्रीमती,निधि,अग्रवाल,श्रीमती,मुक्ति,अग्रवाल,कोषाध्यक्ष श्रीमती ममता अग्रवाल के साथ मंडल प्रभारी श्रीमती चंदा अग्रवाल,श्रीमती ज्योति अग्रवाल, श्रीमती रजनी अग्रवाल,श्रीमती रागिनी अग्रवाल समेत सभी सदस्य सक्रिय हैं. इसके साथ ही अग्रसेन धर्मशाला समिति के संरक्षक विनोद कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष रामनारायण अग्रवाल, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार अग्रवाल,व्यवस्थापक स्वरूप चंद्र अग्रवाल, सह व्यवस्थापक निरंजन अग्रवाल(कमल ट्रेनिंग )कोषाध्यक्ष जगदंबा प्रसाद अग्रवाल,विधि सलाहकार अधि.गणेश अग्रवाल कार्यकारिणी सदस्य मनोज अग्रवाल, संजय अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल,गोविंद अग्रवाल व नारायण अग्रवाल सक्रिय हैं. इसके साथ ही अग्रवाल नवयुवक मंडल के अध्यक्ष आकाश अग्रवाल,उपाध्यक्ष अंकित अग्रवाल,सचिव सनिल अग्रवाल (शुभम )सहसचिव द्वय सोनल अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रजत अग्रवाल,कार्यक्रम प्रभारी ऋषभ अग्रवाल, शुभम अग्रवाल (सर जी ) कार्यकारिणी सदस्य बृजेश अग्रवाल व आकाश अग्रवाल (कमल ट्रेनिंग) महती भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं.