मनेन्द्रगढ़

मनेंद्रगढ़ विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में बिछ रहा हैं पक्की सड़को का जाल आमजन में खुशी की लहर विकास को लेकर

मनेंद्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल जब से विधायक बने हैं ग्रामीण शहरी क्षेत्र भरपूर विकास किया है और विकास की गंगा बहाई हमेशा आमजन गरीब जनता से कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले विधायक ने विकास कारों को लेकर कभी पीछे नहीं नहीं हटे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अनुरोध कर अपनी क्षेत्र का विकास किया उनके विकास कारों को देखकर शहर की जनता ग्रामीण की जनता चेहरे पर खुश दिखाई देती इन क्षेत्रों का विकास कई वर्षों से नहीं दिखाई दिया पर इस पंचव,र्षीय शासन काल में विकास ही विकास दिखाई दे रहा है डॉ विनय जायसवाल विधायक चुनाव करीब है पर वह विकास के कार्यों में लगे हुए जिससे जनता प्रसन्न दिखाई पड़ रही है ग्राम पंचायत पाराडोल में मुख्य सड़क से हाई स्कूल तक पक्की सड़क का निर्माण, लंबाई 3.80 कि.मी. निर्माण कार्य राशि लागत राशि 502.00 लाख का भूमिपूजन किया
विधायक ने कहा कि इस सड़क के नवनिर्माण से क्षेत्र के लोगों को सुगम आवागमन सहित सभी कार्यों में सुविधा होगी
इस दौरान सुनील मानिकपुरी के “हमर पारा तुंहर पारा” सुपर नाइट छत्तीसगढ़ी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का ग्राम वासियों ने आनंद लिया कार्यक्रम आयोजन की सराहना की

News Desk

ind24tv - Online Portal News

Related Articles

Back to top button