मनेन्द्रगढ़

मध्यप्रदेश से शराब तस्करी,करने वाले तीन व्यक्ति पुलिस के गिरफ्त में,कुल रकम 14,05,000/- रूपये की बनी जप्ती

मनेन्द्रगढ़।एमसीबी।अति. पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग, एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राकेश कुर्रे के नेतृत्व में विधानसाभ चुनाव को लेकर अवैध मादक पदर्थ के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके तारतम्य में थाना सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ के मुखबीर द्वारा सूचना मिलने पर अलग अलग सरहदी थाना चौकी वालो के साथ घेराबंदी कर ग्राम घुटरा में बिजुरी (म.प्र.) से आने वाली पीकप वाहन ग्रुपी 64 श्रीटी 1910 को चेक किया गया, पीकप में बैठे व्यक्तियों का नाम पता पूछने पर अपना नाम सौरभ साहू पिता गया साहू उम्र 26 वर्ष निवासी लुण्ड्रा थाना लुण्ड्रा,जिला सरगुजा (छ०ग०),ईश्वर घसिया उर्फ मातेन पिता धनेलाल उम्र 25 वर्ष निवासी लुण्ड्रा थाना, लुण्ड्रा जिला सरगुजा (छ0ग0), सुरज कुमार प्रजापति पिता लोभन प्रजापति उम्र 24 वर्ष निवासी लुण्ड्रा थाना, लुण्ड्रा जिला सरगुजा (छ0ग0) बताए जब ट्रॉली को चेक किया गया, सब्जी वाले केंटर के नीचे ढका 100 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब मिला जिससे आरोपी को अंग्रेजी शराब परिवहन करने, बिक्री करने, रखने का पास परमिट पेश करने को बोला गया जो पास परमिट पेश नहीं करने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया आरोपियों को रिमांड पर भेजा सम्पूर्ण कार्यवाही में सिटी कोतवाली प्रभारी, उप निरीक्षक आर एन गुप्ता, सउनि दिनेश चौहान, प्र.आर, जुनास एक्का, आरक्ष क पुष्कल सिन्हा, प्रिन्स राय, मोहम्मद कुरैशी, शंभू नाथ यादव, ललित यादव, नीरज पढ़ियार, दीप तिवारी, प्रदीप लकड़ा, रवि सिंह, हरेन्द्र कुशवाहा, नोहर सिंह, राजकुमार सेन, राधेश्याम कुरे, आदित्य कुरें, ज्ञानेश्वर राजवाडे सैनिक रोहित सिंह, ईजय सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही

  • जप्त मशरूका – 1. पीकप टाटा थोडा 1700 क्रमांक U.P. 64 बी. टी. 1910 कीमती 8,00,000/
  1. 100 पेटी में गोवा अंग्रेजी शराब में प्रत्येक पेटी में 50-50 नग 180-180 एम. एल. गोवा अंग्रेजी शराब लगभग 900 लीटर कीमत 6,00,000/रु
  2. सब्जी वाला कैरेट 60 नग कीमती 5000/- रूपये । कुल रकम 14,05,000/- रूपये

News Desk

ind24tv - Online Portal News

Related Articles

Back to top button