रिजर्व बैंक आफ इंडिया रायपुर से आये अधिकारी ने वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी
मनेन्द्रगढ जिला एम,सी बी, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिक्षा विभाग में वित्तीय साक्षरता जागरूकता के तहत विस्तृत जानकारी दी गई जानकारी हेतु समर्पित संस्था के पदाधिकारी एवं रिजर्व बैंक आफ इंडिया रायपुर शाखा से आये गोपीनाथ साहब द्वारा विभिन्न योजनाओं, बैंक के विभिन्न एकाउंट, ब्याज के दरों की जानकारी दी गई । साथ ही आनलाइन फ्राड के तरीके तथा इनसे बचने के लिए लिए आवश्यक जानकारियां दी गई। छात्र छात्राओं में बचत के विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। जिसमें कंपनी शेयरों की प्राथमिक जानकारी , विभिन्न बीमा योजनाओं, पेंशन योजना, ओटीपी, संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी के साथ छात्राओं द्वारा बैंकिंग गतिविधियों के संचालन आपसी संवाद का प्रदर्शन किया गया रिजर्व बैंक आफ इंडिया रायपुर से आये गोपीनाथ साहब द्वारा प्राचार्य व्याख्याताओं तथा छात्राओं की रुचि को देखते हुए पुनः और विस्तृत जानकारी आने का आश्वासन दिया। प्राचार्य सत्येंद्र सिंह,वाणिज्य विषय के व्याख्याता टी विजय गोपाल राव, वित्तीय साक्षरता और जागरूकता हेतु किये जा रहा प्रयासो की जानकारी दी गई सुरेन्द्र जायसवाल, चंदन कुमार, कुलदीप नामदेव, जया रात्रे ,भारती भानु ,संगीता कंवर, संगीत कुमार, जीतूं कुमार, परसराम साहू बी एड की छात्राध्यापिकाओं द्वारा आयोजन को बहुउपयोगी और सार्थक बनाया