मनेन्द्रगढ़

मनेन्द्रगढ़. अग्रवाल सभा, मारवाड़ी युवा मंच तेजस्विनी शाखा भगवान श्री अग्रसेन महाराज जयंती समारोह 15 अक्टूबर आयोजन किया जाएगा

मनेन्द्रगढ़ जिला मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के तत्वावधान में श्री श्री 1008 भगवान श्री अग्रसेन महाराज की जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है.15अक्टूबर को होने वाले आयोजन को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. उक्ताशय की जानकारी देते हुए अग्रवाल सभा के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल(बंटी )ने बताया कि आगामी 15 अक्टूबर रविवार को समाज के पित्र पुरुष महाराजा श्री अग्रसेन जी की जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर समाज के नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं युवकों एवं महिलाओं हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है. पूजन कार्यक्रम 15 अक्टूबर 2023 रविवार को शाम 7:00 से होगा. इसी कड़ी में बीते 1 अक्टूबर से कई प्रतियोगिता प्रारंभ हो चुकी हैं जिसमें बकेट बाल प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़, गिनती लिखो, गमला डेकोरेशन प्रतियोगिता विभिन्न वर्गों में आयोजित हो चुकी है. आगामी 7अक्टूबर को पेपर से कैरी बैग बनाओ,ड्राइंग,चैलेंज योर मेमोरी, एक मिनट गेम जोड़ी से प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. आगामी 8 अक्टूबर रविवार को चैलेंज योर मेमोरी पल्लू रंगोली, बहू और बेटी द्वारा मां का श्रृंगार, लिफाफा बनाओ तथा मटका फोड़ प्रतियोगिता होगी. 13 अक्टूबर को फैंसी ड्रेस जोड़े से, ग्रुप डांस, महिला डांस प्रतियोगिता समेत अन्य के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. इसी कड़ी में आगामी 19 अक्टूबर गुरुवार को शाम 7:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक होटल हसदेव इन में गरबा नृत्य का भी आयोजन किया जाएगा.

News Desk

ind24tv - Online Portal News

Related Articles

Back to top button