राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें
भर्तृहरिः महताब नियुक्त हुए नए प्रोटेम स्पीकर, नए सांसदों को दिलाएंगे शपथ

Ind24tv.com// 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होगा। इसमें लोकसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चुनाव होगा। इससे पहले गुरुवार (20 जून) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान के आर्टिकल 95 (1) के तहत ओडिशा के कटक से भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है। भर्तृहरि कटक से सात बार सांसद रह चुके हैं और मार्च में बीजेडी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे, अब वे संसद में नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाएंगे, और नए स्पीकर चुने जाने तक भर्तृहरि इस पद पर रहेंगे।