मनेन्द्रगढ़

एक दिवस,एक घंटा,एक साथ की थीम पर हुआ कार्यक्रम।
दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों ने की साफ सफाई।

मनेन्द्रगढ़। गाँधी जयंती के अवसर पर भारत सरकार द्वारा प्रायोजित स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के संदेश को वास्तविक अमलीजामा पहनाने के लिये मनेंद्रगढ़ के दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल परिवार द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
एक दिवस, एक घंटा, एक साथ के राष्ट्रीय संदेश को धरातल पर लाते हुए सर्वप्रथम विद्यालय प्रांगण में ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर पूर्व न्यायाधीश और विद्यालय के निदेशक वेंकटेश सिंह तथा प्राचार्य डॉ. बसन्त कुमार तिवारी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर इस पुनीत अभियान को प्रारंभ किया गया। विद्यालय के कक्षा 8वीं से 11वीं तक के छात्र- छात्राओं के साथ- साथ विद्यालय के सभी शिक्षकगण तथा निदेशक एवं प्राचार्य ने शहर के बस स्टैंड और अवस्थित वृद्धाश्रम के आसपास सफाई कर शहरवासियों में सफाई के प्रति जागरुकता लाने का एक जोरदार प्रयास किया। स्कूल प्रबंधन द्वारा की गई इस सकारात्मक पहल की पूरे शहर में जमकर प्रशंसा हो रही है।

News Desk

ind24tv - Online Portal News

Related Articles

Back to top button