भरतपुर

भरतपुर-सोनहत विधानसभ चारों तरफ विकास देखने को मिल रहा गरीब जनता राहत महसूस कर रही है

मनेन्द्रगढ़ जिला चिरमिरी भरतपुर जनता तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने निरन्तर कार्य कर रही छत्तीसगड़ की भूपेश सरकार-विधायक गुलाब कमरो विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिकता के साथ विभिन्न ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों का किया , पंचायत डोमनापारा,,ठिहाई पारा,,सांस्कृतिक शेड निर्माण,-1 लाख 50 हजार एवं नर्सरी नाला में आरसीसी पुलिया निर्माण-11 लाख 68 हजार,,2-ग्राम पंचायत खैरबना बरकेला पुलिया निर्माण-8 लाख एवं गुलाबखंड पारा-सीसी रोड 7 लाख 80 हजार,,3-ग्राम पंचायत कोथारी- झोरगी नाला में पुलिया निर्माण-5 लाख,,4-ग्राम पंचायत सिरियाखोह- हरिजनपारा में सीसी रोड 5 लाख 20हजार
5,,ग्राम,पंचायत,चिरईपानी-देवशरण घर से बांगा घर की ओर सीसी रोड निर्माण-5 लाख 20 हजार,,6-ग्राम पंचायत मुख्तियारपारा-मेन रोड चेरवा पारा में सीसी रोड निर्माण-5 लाख 20 हजार एवं ग्राम सलका भाटाबारी में सांस्कृतिक शेड निर्माण-1 लाख 50 हजार 7-ग्राम पंचायत हर्रा-चुक्तिपानी में आरसीसी, पुलिया निर्माण कार्य-20 लाख,,8-ग्राम पंचायत बरबसपुर- भवानी घाट की ओर सीसी सड़क-5 लाख 20 हजार एवं खोड्डरी पारा में सीसी रोड-5 लाख 20 हजार

News Desk

ind24tv - Online Portal News

Related Articles

Back to top button
preload imagepreload image