छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

सिकल सेल रोग जागरूकता अभियान चलाने हेतु 17 राज्यों के संबंधित विभागों से एक साथ किया गया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

दुर्ग, छत्तीसगढ// अतिरिक्त सचिव भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय नई दिल्ली की अध्यक्षता में सिकल सेल रोग जागरूकता अभियान के तहत भविष्य की सुरक्षा हेतु वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में सर्व राज्य जनजातीय कल्याण विभाग, जनजातीय अनुसंधान संस्थान, एवं 17 राज्यों के विभिन्न जिलों से संबंधित सभी विभाग अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े। वीसी में सिकल सेल रोग जागरूकता अभियान के तहत 03 जुलाई 2024 तक भविष्य की कार्रवाई के लिए योजनात्मक रूप से कार्यों की रूपरेखा तैयार कर कार्य करने के निर्देश दिए गए। साथ ही सिकल सेल रोग के उन्मूलन के लिए सार्वभौमिक स्क्रीनिंग, जागरूकता सृजन को गहन और केंद्रित तरीके से जारी रखना सुनिश्चित करने कहा गया। वीसी में कलेक्टर चौधरी ऋचा प्रकाश चौधरी, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेपी मेश्राम, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय शर्मा एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button