परिवर्तन यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न भारतीय जनता पार्टी और प्रदेश में कांग्रेस सरकार उखाड़ फेंकने का संकल्प
मनेन्द्रगढ़ एम सी बी,भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश की कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने संकल्प के साथ निकलने वाली परिवर्तन यात्रा 20 सितंबर, बुधवार को मनेन्द्रगढ़ -चिरमिरी भारतपुर पहुंच रही जिसको लेकर भाजपा जिला कार्यालय “अटल कुंज” मे जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी के नेतृत्व मे परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने के उदेश्य से बैठक रखी गई ,परिवर्तन यात्रा मनेन्द्रगढ़ विधान सभा के ग्राम दुबछोला मे स्वागत सभा का आयोजन होगा जंहा कार्यकर्ताओ के द्वारा भब्य स्वागत किया जायेगा , इसके पश्चात भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ द्वारा परिवर्तन यात्रा के साथ -साथ बाइक रैली चिरमिरी के डोमनहिल फुटबाल मैदान आम सभा स्थल पहुंचेगी जंहा आम सभा आयोजित् होगी। वंही परिवर्तन यात्रा भरतपुर – सोनहत विधान सभा के नागपुर स्थित हनुमान मंदिर मैदान पहुंचेगी जंहा आम सभा का आयोजन पश्चात यात्रा मनेन्द्रगढ़ के लिए प्रस्थान करेगी तथा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ के द्वारा मनेन्द्रगढ़ के चैनपुर से परिवर्तन यात्रा के साथ बाइक रैली के द्वारा मनेन्द्रगढ़ स्थित पंडित दीनदयाल तिराहा मे पहुँच स्वागत सभा आयोजन् पश्चात यात्रा मरवाही के लिए प्रस्थान करेगी इस तरह जिला मे परिवर्तन यात्रा की 2 आमसभा एवं 2 स्वागत सभा का आयोजन होना है जिसको लेकर परिवर्तन यात्रा जिस- जिस मंडल से होकर गुजरेगी वंहा पर तैयारी की जा रही है परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसमे मनेन्द्रगढ़ विधान सभा के पूर्व विधायक, पूर्व विधायक श्रीमती चम्पादेवी पावले, जिला पंचायत अध्यक्षा रेणुका सिंह,मनेन्द्रगढ़ विधान सभा विस्तारक सुरेंद्र गुप्ता, जिला महामंत्री वीरेंद्र सिंह राणा, रामलखन सिंह, मुकेश जायसवाल, दृगपाल सिंह्, संजय सिंग,सरजू यादव, परमानंद यादव ,विनोद गुप्ता, आलोक जायसवाल, धनेश यादव, उजीत नरायण सिंह, अंकुर जैन, सुशील सिंग, अभय जायसवाल , अंकित शर्मा, आशीष मजूमदार, सुश्री कोमल पटेल, श्रीमती प्रवीन सिंग, श्रीमती मुनमुन जैन, संतोष गुप्ता, मृत्युंजय मुखर्जी, अजय विश्वकर्मा, प्रदीप वर्मा, अखिलेश मिश्रा, विवेक अग्रवाल, चन्दन राणा, संजय गुप्ता, राहुल जायसवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.