स्वर्गीय विशाहू दास महंत पार्क में तीजा और कर्मा त्यौहार का शाम को महिला कांग्रेस के द्वारा शानदार मिलन कार्यक्रम आयोजित
इंडियन जागरण की खबर मनेन्द्रगढ़ जिला एमसी बी,महिला कांग्रेस के द्वारा स्वर्गीय विशाहू दास महंत पार्क में तीजा और कर्मा त्यौहार का शानदार मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी सर्वत्र प्रशंसा हुई मिलन समारोह के दौरान विधायक विनय जायसवाल ने चांद सी महबूबा हो मेरी का गीत जैसे ही गाना शुरू किया उनकी चिरमिरी महापौर पत्नी कंचन जायसवाल अपने आप को नृत्य करने से नहीं रोक सकी- कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विनय जयसवाल नगर निगम चिरमिरी की महापौर श्रीमति कंचन जयसवाल नगरपालिका परिषद मनेंद्रगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल जिला सदस्य श्रीमति ऊषा कार्यम महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष श्रीमति बबिता सिंह खोंगापानी की पूर्व अध्यक्ष श्रीमति निर्मला चतुर्वेदी श्रीमति गायत्री बिरहा श्रीमति अभिलाषा केसवानी बेबी माखीजा महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष श्रीमति नीता डे सेवादल की जिलाध्यक्ष श्रीमति समीना खातून समस्त महिला पार्षद उपस्थित हुए इस कार्यक्रम को आयोजित करने में विधायक विनय जयसवाल नगर पालिका अध्यक्ष श्री मति प्रभा पटेल और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष,राजकुमार केसवानी का विशेष योगदान . रहा जिससे महिला कांग्रेस ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया आयोजन के दौरान अथितिओ के द्वारा सभी बहनों को आशिर्वाद स्वरूप सिंगार का सामान दिया गया,इस आयोजन में आए हुए समस्त अतिथियों का स्वागत उन्हें फूलों के पौधे लगे हुए गमले देकर किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला कांग्रेस कीमधु गायकवाड राखी सिंह उर्मिलामोगरेआदि नेअपना विशिष्ट योगदान दिया