मामूली सी डांट पर बेटे ने मां पर कुल्हाड़ी से किया ताबड़तोड़ हमला!

राजनांदगांव, छत्तीसगढ़// औंधी के अलकन्हार गांव में हुए महिला की हत्या उसके बेटे ने की थी। महिला का बेटा मानसिक रुप से बीमार है। जिसे खेत में काम करने के लिए मां अपने साथ ले गई थी, लेकिन सनकी बेटे ने मामूली डांट पर ही मां की हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि अलकन्हार में रहने वाली 50 वर्षीय सनियो बाई अपने बेटे 28 वर्षीय गणेश्वर लकड़ा को साथ लेकर खेत गई थी। सनियो बाई खेत में बुआई का काम कर रही थी, तभी खेत में बैल घुस आया। जिसे उसने गणेश्वर को भगाने कहा। लेकिन गणेश्वर ने उसकी बात की अनदेखी कर दी। इसके बाद महिला ने अपने बेटे को डांट लगा दी। इस पर आरोपी गणेश्वर लकड़ा ने पास रखे कुल्हाड़ी से अपने मां के सिर में ताबड़तोड़ वार कर दिया। इससे सनिया बाई की मौके पर ही मौत हो गई। देर शाम तक जब सनियो बाई घर नहीं लौटी तो उनके पति और गांव के अन्य लोग से ढूंढते पहुंचे। जहां उसका शव देखा गया। पूछताछ के बाद पुलिस पुलिस ने आरोपी गणेश्वर लकड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। ग्रामीणों ने बताया कि गणेश्वर मानसिक रूप से बीमार है और उसका इलाज भी चल रहा है।