विविध ख़बरें

3 साल बने हो गए नहर को गरीब किसान को कोई लाभ नहीं मिला ग्रामीण जनप्रतिनिधि गरीब किसान की नहीं ले रहे हैं जानकारी गरीब किसानों को मिल सके लाभ

मनेन्द्रगड़ जिला एम,सी,बी विकासखंड के अंतर्गत महाराजपुर जलाशय का नहर में फ़से किसानों का मुआवजा राशि का भुगतान नहीं किया गया है इसकी शिकायत ग्राम पंचायत हर्रा निवासी किसान नन्दकुमार राय ने ग्राम पंचायत गरीब जनता की बातों को अवगत कराया एस डी ओ सिचाई विभाग एस डी एम मनेन्द्रगढ़ दी सूचना अभी तक मुआवजा राशि का भुगतान नहीं किया गया है नहर बनाने वाला ठेकादार नहर बनाने का अधुरा कार्य को छोड़ कर ठेकेदार भागा कई करोड़ रुपये से बनने वाले बान्ध का पानी किसानों को नहीं मिलेगा शासन के पैसॊ का दुरुपयोग किया गया है तीन वर्ष से बनने वाले नहर एवं बान्ध का पानी नहीं मिलने की शिकायत किया गया है क्षेत्र के निर्वाचित ग्रामीण जनप्रतिनिधि कुम्भकर्नी नीन्द में सोये हुए हैं कोई पुछ परख करने वाला नहीं है इस प्रकार बान्ध में स्वीकृत पैसे का बंदर बाँट किया गया है किसानों को कृषि कार्य रोपा बियासी एवं अन्य कार्य करने में परेशानी हो रहा है तथा शासन प्रशासन के खिलाफ जनाक्रोश है आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस गोडवाना आम आदमी पार्टी के प्रत्याशीयो को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा पांच साल तक किसी ने इस बान्ध का मामला उठाया

News Desk

ind24tv - Online Portal News

Related Articles

Back to top button