वंदना शिशु शिक्षा निकेतन विद्यालय के द्वारा जन्माष्टमी अवसर पर संस्था के प्राचार्य नीरज सिंह ने छात्र छात्राओं को कर्म का महत्व प्रकाश डालते हुए कहा जीवन में सफल होने के लिए कर्म सील रहना है
मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी बी,श्री कृष्ण भगवान ने विश्व को गीता में उपदेश देते हुए कहा कि संसार में कर्म ही महत्वपूर्ण हैं इसलिए कर्म करते रहिए आपके कर्म और नियत के अनुसार आपको फल मिलेगा वंदना शिशु शिक्षा निकेतन में विद्यालय द्वारा आयोजित जन्माष्टमी के अवसर पर संस्था प्राचार्य नीरजा सिंह ने छात्र,छात्राओं को कर्म के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जीवन में सफल होने के लिए सतत कर्मशील रहना चाहिए और साथ ही साथ सबके प्रति सद्विचार रखना चाहिए
वंदना शिक्षा निकेतन विद्यालय में इस त्योहार को बहुत धूम धाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में रेयांश तिवारी अन्वेषा सिंह बघेल,
अथर्व तिवारी आरना तिवारी, शिवांश झा ,सानवी, आद्विक पटेल,दीपांजलि, आयुष गुप्ता श्रुति सेन। ऐसे नन्हे बालकों ने राधा कृष्ण की भूमिका निभाई, इसी के साथ नन्हे राधा और कृष्ण को झूले में बैठाकर इनका सम्मान किया गया, श्री कृष्ण की लीला नृत्य और दही हांडी फोड़कर प्रस्तुति कराई गई। इस अवसर पर निमिषा जैन, मालती तिवारी, संध्या तिवारी, खुसबू मौर्य, हसीना बी, विश्वनाथ रवानी, पवन पांडेय तथा अन्य सभी शिक्षक गण ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण योगदान दिया