मनेन्द्रगढ़

भाजपा के द्वारा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री , राहुल गांधी , सोनिया गांधी व मुख्यमंत्री का पुतला दहन का कार्यक्रम संपन्न


➖➖➖➖➖➖➖

मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा मनेन्द्रगढ़ के गांधी चौक मे सनातन धर्म को लेकर तमिलनाडु मुख्य मंत्री के पुत्र द्वारा दिये गये बयान के विरोध मे तमिलनाडू मुख्य मंत्री , सोनिया गांधी , राहुल गांधी एवं छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया गया इस अवसर पर भाजपा के नेताओ के द्वारा जम कर राहुल गांधी मुर्दाबाद , सोनिया गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए गए । वही भाजपा के द्वारा पुतला दहन किया गया जहा पुलिस द्वारा पुतला को छीना गया और पानी भी डालने का प्रयास किया गया वही पुलिस ने पुतले को अपने कब्जे में ले लिया गया व जम कर भाजपा के कार्यकर्ताओ के द्वारा ननरे बाजी की गई व भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल केशरवानी के द्वारा कहा गया की यह देश सनातन धर्म देश है यह देश इतना उदार देश है की विश्व की समस्त धर्म व संस्कृतिया इस कि गॉड में पलती है अपने उत्थान के लिए प्रयास करती है पर इसी देश के अंदर में तमिलनाडु के चेन्नई में आयोजित उदयराज इश्लानील में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे ने सनातन शर्म उन्मूलन सम्मेलन किया जो इसी देश मे सम्भव है दुनिया के किसी देश मे जहा बहु संख्या धर्म के मानने वाले निवासी रहते है कोई कह कर दिखादे की हम उस धर्म का उन्मूलन करना चाहते है चाहे बौद्ध धर्म जपान हो चाहे स्लाम धर्म अरब राष्ट हो ।कही कोई कह कर दिख दे यह इसी देश मे सम्भव है जहा सनातन धर्म की सशुल्ता के कारण कोई भी यह कहने में । खास कर इंडिया गठबंधन यह कह कर की इंडिया नाम रख कर डेज़ह की जनता को भ्रमित कर रहे है । ये बता रहे है कि हम हिन्दू धर्म का सम्मान करेंगे सभी शर्म का सम्मान करेंगे । यही सभी धर्मों का सम्मान है यह धर्म को उन्मूलन की बात कही जा रही है इसी के विरोध में आज पुतला दहन किया गया है किसान मोर्चा की प्रदेश मंत्री ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि इनकी हिम्मत कैसे हुई कि हमारे सनातन धर्म का उन्मूलक कार्यक्रम कैसे रखा गया न हमारा सनातन धर्म न बीमारी है न कोरोना है न छोटी मोटी बात नही है बीमारी नही है । सनातन देश हमारा सनातनियो का है एक बार हैथ लगा कर देख ले इसके बाद समझ मे आयेगा की हम सनातनियो को छेड़ा है वो जो उलूल जलूल बाते कर रहे है जो सारे नया दल जो इंडिया को बदनाम कर रहे है इंडिया को भ्रमित करके जो काम कर रहे है हमारा सनातन धर्म कभी मिटने वाला नही है तो हम सारे हिंदुस्तानी एक साथ हो कर के इन कांग्रेसियों की चाल को होने नही देंगे और खुल कर विरोध करेंगे इस कार्यक्रम का आयोजन भाजपा के जिला अध्यक्ष अनिल केसरवानी नेतृत्व में संपन्न हुआ इस आयोजन में प्रमुख रूप से रहे गुरचरण सिंह कालरा (बब्बू) संजय गुप्ता राहुल सिंह रमाशंकर जयंती यादव गुप्ता भाजपा के काफी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित है

News Desk

ind24tv - Online Portal News

Related Articles

Back to top button