रायपुर सम्मेलन में शामिल होकर लौट रहे युवा मितानो का वीडियो वायरल, हाथ में शराब की बोतल लेकर चलती बस में नाच गा रहे हैं.
वापसी के दौरान बस में वे जो हरकत कर रहे हैं, उसका वीडियो अब समूचे सरगुजा में वायरल हो रहा है। वायरल विडियो में भरतपुर – सोनहत विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी युवा राजीव मितान क्लब लिखी टी शर्ट पहने हुए चलती बस में. क्या कर रहे हैं, पढ़िए
मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ सरकार ने युवाओं को अपने-अपने क्षेत्र में सेवा का अवसर देने के उद्देश्य से पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर राजीव युवा मितान क्लबों का गठन गांव-गांव में कराया है। सरकार की मंशा थी कि युवा इन क्लबों से जुड़कर रचनात्मक कार्यों में सहभागिता निभाएंगे। बहुत से युवा अपने-अपने क्षेत्र में ऐसा कर भी रहे हैं। लेकिन कुछ युवा अपनी हरकतों से
राजीव युवा मितान क्लबों को बदनाम करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि, हाल ही में सरकार ने अपने नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में राजधानी रायपुर में युवा मितान क्लबों के युवाओं का एक सम्मेलन कराया। इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रदेशभर के युवा बसों में या कारों में सवार होकर राजधानी रायपुर पहुंचे और सम्मेलन में शामिल हुए। ऐसा ही युवाओं का एक दल बस में सवार होकर भरतपुर -सोनहत विधानसभा क्षेत्र के युवा भी राजधानी पहुंचे।
लेकिन वापसी के दौरान बस में वे जो हरकत कर रहे हैं, उसका वीडियो अब समूचे सरगुजा में वायरल हो रहा है। वायरल विडियो में भरतपुर – सोनहत विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी युवा राजीव मितान क्लब लिखी टी शर्ट पहने हुए चलती बस में शराब की बोतल हाथों में लेकर नाचते और गाते नजर आ रहे हैं। बस में नाचते युवक ग्राम नागपुर के निवासी बताए जा रहे हैं।